पटना (बिहार)। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि इसे होली पर राज्य में खपाने की तैयारी थी।

यह है मामला

बिहार राज्य में करीब 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। कफ सिरप को भी नशे के तौर पर इस्तेमाल किया गया रहा है। होली में खपाने के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप भी बिहार में लाया गया। पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से बड़ी मात्रा में कफ सिरफ पकड़ा गया है। ड्रग विभाग की टीम ने 26 लाख रुपए कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है।

कफ सिरप

 

ड्रग विभाग को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने ट्रक को मौके पर पकड़ा। ट्रक से कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त कर ली गई। उसमें 163 कार्टन में रखी 16,300 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिली। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सानीबार के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है। आरोपी तस्कर से यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी खेप कहां से लाया था और इसे किसे डिलिवर करना था।