सहरसा (बिहार)। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो तस्कर मौके से फरार हो गए। जिला पुलिस ने 2090 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की है।

यह है मामला

साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली थी कि दरभंगा से कार के जरिए भारी मात्रा में कफ सिरप लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने मनेर पुल के पास वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध कार दिखाई दी और उसे रोकने का संकेत दिया। कार सवार दो लोग भागने में सफल रहे, जबकि एक व्यक्ति को मौके से दबोच लिया गया।

तलाशी के दौरान कार से कफ सिरप बरामद हुआ। साथ ही कार एवं दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मिथिलेश कुमार का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं, फरार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।