नई दिल्ली। हार्ट अटैक से 6 महीने तक सुरक्षित रखने के लिए वैज्ञानिकों ने नई दवा ईजाद की है। इस दवा का इंजेक्शन एक बार लगवाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा 6 महीने तक टल सकता है। हालांकि अभी यह दवा अंडर ट्रायल है और इसमें सफलता मिली तो जल्द ही यह दवा बाजार में आएगी।

यह है मामला

इस नई दवा को एलि लिली कंपनी ने बनाया है और इसका नाम लेपोडिसिरान है। यह दवा खून में पाए जाने वाले छोटे कण को 94 फीसदी तक कम कर सकती है। ये कण ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ाते हैं। नई दवा इंजेक्शन के जरिए शरीर में जाकर खून में पाए जाने वाले इन खतरनाक कणों को काफी हद तक बेअसर कर सकती है। इस दवा का असर 6 महीने तक बना रहता है और इसके अभी तक कोई साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आए हैं। दवा किया गया है कि यह दवा हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचाने में कारगर हो सकती है। गौरतलब है कि इस दवा के बारे में न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में शोध प्रकाशित हुआ है।