चंडीगढ़। गर्भपात की गोलियों की ऑनलाइन बिक्री का मामला पकड़ में आया है। यमुनानगर और गुरुग्राम जिलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल गर्भपात किट के बिहार स्थित अवैध ऑनलाइन वितरक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।
बिहार में भागलपुर के कहलगांव का आरोपी रितेश कुमार कथित तौर पर देश भर में एमटीपी (गर्भावस्था की चिकित्सा समाप्ति) किट की अनधिकृत बिक्री में शामिल पाया गया। आरोपी के खिलाफ मेडिकल समाप्ति ऑफ गर्भावस्था अधिनियम, 1971 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आरोपी द्वारा संचालित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एमटीपी किट मंगाने के बाद दो एफआईआर दर्ज की थी।
गौरतलब है कि एमटीपी किट की अवैध बिक्री पर यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश स्थित दो ऑनलाइन फार्मेसी मालिकों को गिरफ्तार किए जाने के पांच दिन बाद हुई है। इन्होंने गुरुग्राम में एमटीपी किट की सप्लाई की थी।