प. चम्पारण (बिहार)। अवैध अस्पताल में एक्सपायरी दवा से इलाज करने पर संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। बगहा के अपोलो चाइल्ड केयर अस्पताल में नवजात को एक्सपायरी दवा देना बताया गया। इसका पता चलने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और संचालक से मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है। पहले भी अस्पताल पर बिना लाइसेंस दवा दुकान चलाने के आरोप लगे थे। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

यह है मामला

बगहा नगर के गुप्ता मार्केट स्थित अपोलो चाइल्ड केयर अस्पताल है। कैलाश नगर निवासी सोनू पहलवान के बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा था। जब परिजनों ने दवा की बोतल चेक की तो पाया कि वह एक्सपायरी हो चुकी थी। इससे वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद स्वजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल संचालक रौशन गिरी की पिटाई भी की। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बता दें कि अपोलो चाइल्ड केयर अस्पताल की जांच पहले भी की गई थी। इसमें अस्पताल को बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने के आरोप में पाया गया था। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।