अमृतसर (पंजाब)। प्रतिबंधित ट्रामाडोल टैबलेट बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी (नोटकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की।
यह है मामला
एनसीबी ने प्रतिबंधित ट्रामाडोल टैबलेट बनाने वाली फर्म के एक पार्टनर अमित भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे पार्टनर दीपक भंडारी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दीपक अभी तक फरार चल रहा है। विभाग की तरफ से दो अन्य फर्मों, जिनको उक्त फर्म की तरफ से ट्रामाडोल टैबलेट की सप्लाई की जाती थी, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
इन फर्मों में लाइफ केयर व कार्पोरेट के नाम शामिल हैं, जो नियमों को ताक पर रखकर ट्रामाडोल मंगवा रही थी और अवैध रूप से इसकी बिक्री भी कर रही थी। पता चला है कि जिस फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उसने अपने प्रोडक्ट पर गाजियाबाद का फर्जी पता लिखा हुआ था। गौरतलब है कि एनसीबी इससे पहले भी उत्तराखंड की एक फर्म से करोड़ों की संख्या में ट्रामाडोल टैबलेट व कोडीन सिरप जब्त कर चुकी है और फर्म के मालिकों को भी गिरफ्तार किया था।