इंदौर (मध्यप्रदेश)। फार्मा कंपनी हेलियॉन ने 2 हजार करोड़ का निवेश करने की बात कही है। इसके लिए कंपनी ने इंदौर के पीथमपुर में 40 एकड़ जमीन मांगी है। फार्मा और कन्ज्यूमर हेल्थ प्रोडक्ट में दुनिया की नामी कंपनी हेलियॉन यूके बेस्ड है और पीथमपुर में जमीन मांगी है। यहां 2 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करने की योजना है। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क और फार्मा सेज जाकर जमीन पसंद की है।
मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्ट, निवेश और रोजगार की जुड़ी जरूरी जानकारी दी।
बताया गया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने इंग्लैंड, जर्मनी और इटली गए थे। इस दौरान उन्होंने हेलियॉन ग्रुप के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया था, जिसके बाद कंपनी ने एमपी में निवेश में इच्छा जताई है।
हेलियॉन ग्रुप एशिया-पैसिफिक हेड कैथ मैकगिनिस ने बताया कि भारत में फिलहाल हमारे अपने प्लांट नहीं हंै। संयुक्त उपक्रम के तौर पर ही हमारी कंपनी यहां काम करती है।