पंचकूला (हरियाणा)। फार्मा कंपनी के मैनेजर से निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निवेश में मुनाफा कमाने के नाम पर मैनेजर से 35 लाख 11 हजार 745 रुपये ठग लिए गए। धर्मपुर कॉलोनी पिंजौर निवासी विवेकानंद ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।
मैनेजर विवेकानंद ने शिकायत में बताया कि अनजान नंबर से लडक़ी की कॉल आई थी। उसके कहने पर टेलीग्राम एप डाउनलोड किया और काम करने लगा। इसके बाद वह तरह-तरह के झांसे देकर पहले 10100 रुपये निवेश करवाया और उसके बाद 15 हजार निवेश करवाया। इसके बाद वह तरह-तरह के लालच देकर कुल 35 लाख 11 हजार 745 रुपये ठग लिए। रुपये वापस करने के लिए कहा तो बात करना बंद कर दिया। ठगी का पता चलने पर उसने साइबर पुलिस को शिकायत दी।