छत्तीसगढ़। दवा कीमतों में पारदर्शिता के लिए ‘फार्मा सही दाम’ मोबाइल ऐप लांच किया गया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ये ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप मरीजों, आम जनता और दवा विक्रेताओं सभी के लिए उपयोगी है।

इस ऐप में दवा उपयोगकर्ताओं के लिए दवा का सही मूल्य जानने की सुविधा होगी। दवाओं के विकल्पों की जानकारी, निर्माता/कंपनी विवरण तथा एमआरपी देखने की सुविधाएं शामिल है। दवा विक्रेताओं के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक दर वसूलने पर कानूनी कार्रवाई से बचावआदि की जानकारी शामिल है। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

इसमें दवा खोज, शिकायत पंजीकरण एवं शिकायत की स्थिति देखने की सुविधा है। एनपीपीए का मुख्य उद्देश्य दवाओं की कीमतों को विनियमित करना है। साथ ही यह तय करना है कि आवश्यक दवाएं जनता के लिए सस्ती और सुलभ हों।