पटना के पीएमसीएच (PMCH) में धावा दल के औचक निरीक्षण के दौरान एचओडी समेत 35 डॉक्टर गायब मिले। इनमें दो एचओडी, तीन एसोसिएट प्रोफेसर, चार असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ-साथ सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर शामिल हैं। जब इन डॉक्टरों को टीम की ओर से फोन किया गया तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाने लगे।
PMCH के गायब डॉक्टरों से दो दिनों में मांगा गया जवाब
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान जो 35 डॉक्टर गायब मिले उनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। दो दिनों के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। यदि सही जवाब नहीं मिला तो स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों पर उचित कार्रवाही होगी।
ये भी पढ़ें- ICMR ने डॉक्टरों को दी कड़ी चेतावनी, जरुरत पड़ने पर ही लिखें ये दवाई
अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर अपने टीम के साथ सुबह 8:45 बजे पहुंच गए थे। लेकिन उस दौरान दर्जनों डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे। जबकि नियम ऐसा है कि सुबह 8:30 बजे से ओपीडी रजिस्ट्रेशन हो जाता है और 9 बजे से ओपीडी में इलाज होना शुरु हो जाता है। जो डॉक्टर गायब मिले उनमें कोई 10 बजे तो कोई साढ़े 10 बजे पहुंचा।