इंदौर (मध्य प्रदेश)। दवा फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान कमियांं मिलने पर उत्पादन रोक दिया गया है। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक निजी दवा इकाई के उत्पादन पर अस्थायी रोक लगाई गई है। यह कार्रवाई उत्पादन मानकों के सिलसिले में 216 से ज्यादा कमियां पाए जाने के बाद की गई है।

यह है मामला

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मिलकर निजी दवा संयंत्र का निरीक्षण किया था। सीएमएचओ हासानी ने बताया कि दवाओं के उत्पादन और अन्य प्रक्रियाओं से जुड़े मानकों में 216 कमियां मिली। ये कमियां दवा की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के गंभीर उल्लंघन की ओर इशारा करती हैं। इन कमियों की गंभीरता को देखते हुए दवा इकाई में उत्पादन पर रोक लगा दी गई है। निजी कंपनी को इन कमियों के संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।