सुंदरनगर (मंडी)। केमिस्ट शॉप पर रेड कर मिस ब्रांडेड दवाइयां बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई सिविल अस्पताल सुंदरनगर में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की दवा दुकान में की गई। दुकान में दर्द निवारक दवा की एक मिस ब्रांडेड स्ट्रिप बरामद की।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर रीना चौहान ने बताया कि फार्मा कंपनी और पुलिस से शिकायत मिली थी कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर में सिविल सप्लाई की दुकान पर फर्जी दवा बेची जा रही है। इसके चलते उनकी टीम ने कैमिस्ट शॉप के काउंटर से मिस ब्रांडेड दवा बरामद की।
ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान मालिक से दवा की स्ट्रिप का रिकॉर्ड मांगा है और मामले में आगे की जांच जारी है। रीना चौहान ने बताया कि शिकायत मिलते ही देर रात पुलिस के साथ छापेमारी की गई। प्रतिबंधित दवाई का रैपर कब्जे में लेकर संबंधित मेडिकल स्टोर से दवाई के स्टॉक की जानकारी मांगी गई है।