झंझारपुर। दवा दुकानदार के घर पर रेड कर लाखों रुपये कीमत की अंग्रेजी नशीली दवाएं जब्त की गई है। यह कार्रवाई झंझारपुर पुरानी बाजार के एक घर पर सहायक औषधि नियंत्रक प्रदीप कुमार द्वारा गठित टीम ने की। आरोपी दुकानदार अमित नायक के खिलाफ एफआई दर्ज की गई है।

यह है मामला

नशीली दवा बेचने की शिकायत पर औषधि विभाग की टीम ने झंझारपुर पुरानी बाजार के नायक फार्मा की दवा दुकान पर रेड की। टीम को दुकान में कोई भी नशीली दवा नहीं मिली। इसके बाद टीम अमित नायक के घर पहुंची। घर पर जांच के दौरान कार्टन में दवा मिली। प्रतिबंधित दवा में नाइट्रोजी पाम, ट्रामाडोल, कोडिंग सिरप व अन्य शामिल थे। इन्हें जब्त कर लिया गया। जब्त दवा की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई गई है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में जब्त दवा की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। छापेमारी टीम में गोविंद कुमार, अजय कुमार राय, विकास कुमार गुप्ता, किरण कुमारी एवं संगीता कुमारी शामिल रहे।