बागुईहाटी, कोलकाता (प. बंगाल)। दवा सप्लायर की दुकान में छापेमारी का मामला प्रकाश में आया है। मौके से बैक्टेरियल इंफेक्शन व गैस की दवा बरामद की गयी। संदिग्ध लगभग 20 लाख रुपये की दवाएं जब्त कर जांच के लिए भेजी हैं।
बताया गया कि बागड़ी मार्केट व मेहता बिल्डिंग में अभियान चलाकर नकली व कम गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री की जानकारी मिली थी। राज्य ड्रग कंट्रोल के अधिकारियों ने नकली व कम गुणवत्ता वाली दवाओं की रोक के लिए केष्टोपुर में छापेमारी की। स्टोर में रखी दवाओं को स्कैन कर क्यूआर कोड व बैच नंबर जांचा। जांच करने के दौरान केष्टोपुर के एक वितरक का नाम सामने आया। चार सदस्यीय टीम ने घोषपाड़ा में एक होलसेल दवा वितरक की दुकान पर छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक मौके से बैक्टेरियल इंफेक्शन व गैस की दवा बरामद की गयी। क्यूआर कोड स्कैन कर कोई तथ्य नहीं मिल पा रहा है। बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के एग्रो से दवाइयां खरीदी गयी थीं। होलसेल दुकान की सभी दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर दीपिका मंडल ने बताया कि बागड़ी मार्केट, मेहता बिल्डिंग, गांधी कॉम्प्लेक्स, गिरिया ट्रेड सेंटर में अभियान चलाया गया था। संदिग्ध लगभग 20 लाख रुपये की दवाएं जब्त कर जांच के लिए भेजी हैं।