ठाणे (महाराष्ट्र)। फिटनेस सेंटर पर छापेमारी कर लाखों के अवैध इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। मीरा रोड स्थित एक फिटनेस केंद्र से तीन लाख रुपये की बिना लाइसेंस वाली और प्रतिबंधित दवाएं जब्त की हैं। इनमें जिम जाने वालों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन भी शामिल हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अपराध जांच इकाई ने दवाओं की अवैध बिक्री पर कार्रवाई की। जब्त की दवाओं में टर्मिवा (मेफेन्टरमीन सल्फेट इंजेक्शन) की 640 शीशियां शामिल हैं। इनका मूल्य 3,21,902 रुपये है।

यह है मामला

पुलिस ने शिकायत मिलने पर मीरा रोड स्थित एक फिटनेस केंद्र पर रेड की। यहां से तीन लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की हैं। मुख्य आरोपी कन्हैया वकील कनौजिया की पहचान की गई है। आरोपी फिलहाल फरार है। केंद्र का प्रबंधन संभाल रहे उसके 19 वर्षीय बेटे अमन कनौजिया को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मीरा रोड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं।