मोतिहारी (बिहार)। अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर चार लाख की दवाइयां जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई मेहसी बसस्टैंड चौक स्थित निषाद मेडिकल स्टोर पर की गई। जब्त दवाओं में प्रतिबन्धित और नशीली दवाएं भी मिली हैं।
यह है मामला
सहायक औषधि नियंत्रक को बिना लाइसेंस के दवा दुकान संचालन की सूचना मिली थी। उन्होंने अपनी टीम के साथ मेहसी बसस्टैंड चौक स्थित निषाद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लगभग चार लाख की दवाएं बरामद की गई। इनमें प्रतिबन्धित व नशीली दवाएं भी शामिल हैं। कुछ संदिग्ध दवाएं भी मिली जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। दुकान बिना लाइसेंस के अवैध तौर पर संचालित की जा रही थी।
छापेमारी दल का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने किया। टीम में मो रईस आलम, सुशील कुमार, सीओ मेहसी व थाना के पुलिस पदाधिकरी शामिल रहे।