पलवल (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर सौंदर्य प्रसाधन सहित 47 तरह की दवाएं बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आली मेव गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर की। यह छापेमारी जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान, एमटीपी नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से की। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम पहले भी इसी मेडिकल स्टोर छापेमारी कर चुकी है।
यह है मामला
शिकायत मिली थी कि बिलाल नाम का युवक बिना लाइसेंस कुरैशी मस्जिद के पास मेडिकल स्टोर चला रहा है। नशीली व प्रतिबंधित दवाओं एवं एमटीपी किट की बिक्री संबंधी शिकायत पर कार्रवाई की गई। संदीप गहलान ने बताया कि 30 सितंबर को भी मेडिकल स्टोर छापेमारी की गई थी। उस समय बिलाल मौके से फरार हो गया था और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया था। अब दोबारा छापेमारी की गई है।
मेडिकल स्टोर की सील हटाकर निरीक्षण किया गया। वहां आयुर्वेदिक दवाएं, सौंदर्य प्रसाधन एवं खाद्य पदार्थ के अलावा 47 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं बिना वैध अनुमति के मिलीं। आरोपी वैध औषधि बिक्री लाइसेंस एवं खरीद व बिक्री के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। साथ ही वह कोई मान्य डिग्री, डिप्लोमा अथवा पंजीकरण (आरएमपी) प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत नहीं कर सका। 47 प्रकार की दवाओं को कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्रवई की जा रही है।









