हरिद्वार। फार्मा कंपनी पर छापेमारी कर 2.5 लाख प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई चंड़ीगढ़ से सिडकुल आई टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर की। रेड की सूचना से क्षेत्र की अन्य कंपनियों में भी हड़कंप मचा रहा।

यह है मामला

जानकारी अनुसार चंडीगढ़ में पिछले दिनों 60 हजार प्रतिबंधित गोलियों के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में पता चला था कि हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की इस फार्मा कंपनी में नशीली गोलियां बनाई जा रही हैं। इस पर चंडीगढ़ से नारकोटिक्स टीम सिडकुल स्थित जेआर फार्मा कंपनी पहुंची। कंपनी में नशे की गोलियों का अवैध निर्माण होता मिला।

टीम ने नशे के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की और कंपनी के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि सिडकुल की एक अन्य कंपनी भी इस अवैध धंधे में शामिल है। फिलहाल कंपनी का मालिक फरार बताया जा रहा है।

फार्मा में उत्पादन किया गया था प्रतिबंधित

जिला ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि सिडकुल की जेआर फार्मा का प्रोडक्शन जून 2024 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंध के बाद से कितना उत्पादन किया गया और किन-किन राज्यों में दवाई की सप्लाई की गई है, इसकी जांच कराई जाएगी।