कटक (ओडिशा)। फार्मा कंपनी पर छापेमारी का मामला सामने आया है। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने के आरोप में यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा के कटक जिले में एक संयुक्त अभियान चलाया । देर रात सुमंडी गांव में एक फार्मास्युटिकल फार्म से कफ सिरप और अन्य अवैध दवाओं का बड़ा जखीरा जब्त किया। इस संबंध में फार्म मालिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान क्रमश: जयराम साहू और प्रफुल्ल कुमार जेना के रूप में हुई है और उनके कब्जे से 32 प्रकार की अवैध दवाएं जब्त की हैं।
बताया गया है कि साहू के पास कृष्णा मेडिसिन नाम की फर्म है। यहां से वह और जेना कफ सिरप सहित नकली दवाओं का व्यापार और भंडारण करते थे। वे इन्हें विभिन्न दवा दुकानों को सप्लाई करते थे। इस बारे में सूचना मिलने पर आबकारी और ड्रग कंट्रोल विभागों की एक संयुक्त टीम ने मेडिसिन फार्म पर रेड की और नकली दवाएं जब्त कर लीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।