इटावा, औरैया। प्राइवेट क्लीनिक व अस्पताल पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई महेवा सीएचसी अधीक्षक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गांव ढकाताल में संचालित डॉक्टर की दुकानों पर की। टीम को देखकर निजी क्लीनिक संचालकों में हडक़ंप मच गया। एक झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर भाग गया, वहीं कुछ के यहां प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग को महेवा क्षेत्र में अवैध रूप से निजी अस्पताल व क्लीनिक संचालित किए लाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते महेवा सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं मिली तथा प्राइवेट डॉक्टर के पास चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री एवं अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला।

ग्रामीण क्षेत्र में ढकाताल, पुरावली में छापेमारी की सूचना से निजी क्लीनिक संचालकों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया, वहीं कुछ के यहां प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई। बता दें कि कुछ दिन पहले भी हाइवे के किनारे चल रहे अवैध अस्पताल सहित कस्बे के एक अस्पताल पर रेड की गई थी। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि प्राइवेट व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ निरंतर निरीक्षण जारी रहेगा।