मधुबनी। दवाई की 6 दुकानों पर रेड कर उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। एडीसी प्रदीप कुमार के निर्देश पर जिले के औषधि निरीक्षकों ने अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों के दवा दुकानों में सघन जांच की।

इस दौरान क्रय विक्रय पंजीकरण में अनियमितता देखने को मिली। वहीं, अन्य विभिन्न मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले दवा दुकानों की सूची बनायी गयी। औषधि निरीक्षक की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन पर एडीसी प्रदीप कुमार ने 16 दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इस दौरान राय मेडिकल हॉल भौआड़ा 7 दिन के लिए , लक्की मेडिको बड़ा बजार 7 दिन, अनिल मेडिकल हॉल शंकर चौक 7 दिन, पंकज मेडिकल हॉल लडुगामा बेनीपट्टी 15 दिन, आर एंड डी फार्मा जयनगर 15 दिन, सिद्धार्थ ड्रग्स जयनगर 15 दिन, सावित्री ड्रग्स एजेंसी कोतवाली चौक का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित किया है।

वहीं रंजीत मेडिकल हाल बासोपट्टी 15 दिन, हिमांशु ड्रग एजेंसी भौआड़ा 7 दिन, मां जानकी मेडिकल तेनुआही 15 दिन, बांके बिहारी ड्रग एजेंसी बिस्फी 7 दिन, सागर ड्रग एजेंसी 7 दिन, शिव शंकर मेडिकल हाल महादेव मठ 45 दिन, उर्मिला मेडिकल घोघरडीहा 45 दिन, नीलांबर मेडिकल हाल घोघरडीहा 45 दिन एवं अपराजिता मेडिकल एंड वेट फार्मा जयनगर को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

एडीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि मानक के अनुरूप संचालित नहीं होने वाले 11 दवा दुकान के संचालकों से जवाब तलब किया गया है। इसमें हिंदुस्तान ड्रग एजेंसी बसुआड़ा, इंडिया ड्रग एजेंसी बसुआड़ा, अदिति मेडिकल स्टोर बिस्फी, कबीर मेडिकल हॉल माधवपुर, शिवम मेडिकल हॉल लदनिया, सागर ड्रग एजेंसी मधुबनी, मैक्स मेडिका मेडिकल हॉल मधुबनी, भगवती मेडिकल हॉल बासोपट्टी, राधे मेडिकल हॉल बासोपट्टी, बांके बिहारी ड्रग एजेंसी बिस्फी, सागर ड्रग स्टोर राम चौक मधुबनी के संचालक शामिल हैं। आरोपी दवा दुकसनदारों को सात दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।