मुजफ्फरनगर (उप्र)। नशीली दवा बिक्री मामले में कई मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी की गई है। जिला परिषद मार्किट, अग्रवाल मार्किट, स्वरूप प्लाजा सहित कई घरों में मेडिकल एजेंसियां संचालित हैं। इन दवा एजेंसियों के तार नशीली दवा के कारोबार से जुड़े होने का मामला प्रकाश में आया है।

यह है मामला

आगरा में नशीली दवा का कारोबार करने वाले बड़े व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर में कई मेडिकल एजेंसियों के नाम सामने आए हंै। सहारनपुर मंडल से सहायक आयुक्त औषधि ने टीम के साथ कई मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी की। इससे मेडिकल एजेंसी के स्वामियों में हडक़ंप मचा रहा। कई दवा कारोबारियों के दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई है। छह दवा सैंपल लेकर टीम लौट गई। कई दवा करोबारी प्रतिष्ठान को बंद कर गायब भी हो गए।

टीम ने श्रीजी मेडिकल एजेंसी, अल्ट्रा मेडिकल एजेंसी, एसआर मेडिकल एजेंसी, दिल्ली मेडिकल एजेंसी के अभिलेखों की जांच की। सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल ने बताया कि कई दावा कारोबारी रडार पर है। इनके द्वारा नशीली दवाओं का व्यापार किया जा रहा है। प्रति महीने उनके औचक निरीक्षण होंगे। रिपोर्ट आने पर भी कार्रवाई होगी।