श्रीगंगानगर (राजस्थान)। कूरियर कंपनी पर रेड कर 28 हजार नशीली गोलियां से बरामद की गई हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला और डीआई गौरीशंकर ने ये दवाएं जब्त कर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द की हैं। स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने इन गोलियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हैं।
यह है मामला
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के एक कूरियर सर्विस पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा पहुंची हैं। ये दवाइयां घड़साना सप्लाई की जाने वाली हैं। सूचना के तहत टीम गठित कर यूआईटी मार्ग पर स्थित कूरियर कंपनी के गोदाम पर रेड की और दो कर्टन से 28 हजार गोलियां बरामद की।
जांच में सामने आया है कि ये नशीली प्रतिबंधित गोलियां अंबाला से यहां लाई गई और घड़साना सप्लाई की जानी थीं। टीम ने गोलियां जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दी है।