तुलसीपुर (श्रावस्ती)। मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवाओं की बिक्री का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार पीएचसी से मिलने वाली दवाएं बेची जा रही हैं।
यह है मामला
जमुनहा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कई मेडिकल स्टोर हैं। सामने आया कि यहां पीएचसी से मिलने वाली दवाएं बेची जा रही हैं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया है कि जिस मेडिकल स्टोर का वीडियो वायरल हुआ है, वह पीएचसी से 150 मीटर की दूरी पर ही है। वायरल वीडियो में दुकानदार से दवा कहां से मिली, इस बारे में पूछा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सिर्फ जमुनहा ही नहीं बल्कि तहसील मुख्यालय जमुनहा स्थित सीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर भी दवाएं बेची जा रही हैं। इन दवाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो व नॉट फॉर सेल का रैपर भी है। अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों की दुकानदारों से मिलीभगत की बात सामने आ रही है। ये सरकारी दवाएं सीमा पार नेपाल तक ले जाई जाती हैं। इस संबंध में सीएमओ डॉ. एपी सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। इसका पता लगाकर मामले की पूरी जांच कराएंगे।