गाजीपुर (उप्र)। मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर दवाओं की बिक्री रोकी गई है। औषधि निरीक्षक ने मुहम्मदाबाद में यूनिक मेडिकल एजेन्सी और यूनिक मेडिकल स्टोर पर रेड की। निरीक्षण में दोनों दुकानों में कुछ अनियमितताएं पाई गईं। 50 हजार की दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कई दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। इसकी रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी मंडल को भेजी है। दोनों दुकानों में कोई प्रतिबंधित या नशीली दवाएं नहीं मिलीं।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक ने बताया कि को जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत मिली थी। इसके बाद यूनिक मेडिकल एजेन्सी से 4 और यूनिक मेडिकल स्टोर से 6 संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। कुछ दवाओं के खरीद-बिक्री के दस्तावेज नहीं दिखाने पर करीब 50 हजार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। नकली और घटिया दवाओं की बिक्री रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।