सोनभद्र (यूपी)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर दवाओं की बिक्री रोकने का मामला सामने आया है। औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने धर्मशाला चौक स्थित जीवन फार्मा मेडिकल पर छापा मारा।

यह कार्रवाई नशीली दवाओं की जांच के संबंध में की गई। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक क्रय-विक्रय रजिस्टर नहीं दिखा सका। रजिस्टर न दिखा पाने पर अगले आदेश तक दवाओं की खरीद व बिक्री रोक दी गई है। निरीक्षण के दौरान दुकान से मिली दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर जीवन फार्मा मेडिकल पर रेड की गई। स्टोर संचालक द्वारा क्रय-विक्रय रजिस्टर नहीं दिखाया गया। इसके बाद स्टोर का संचालन तत्काल रोक दिया गया। प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राजेश गुप्ता ने अन्य दवा दुकानदारों को भी निर्देश दिए कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाओं की बिक्री न करें।