मधेपुरा। मेडिकल स्टोर पर रेड कर दवाओं की बिक्री रोकी गई है। औषधि निरीक्षकों की टीम ने मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार, जीतापुर स्थित भरत मेडिकल एजेंसी में छापेमारी की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इसमें औषधि निरीक्षक राजीव राज, शशि रंजन और खुशी कुमारी शामिल थे।

यह है मामला

दवा निरीक्षक राजीव राज ने बताया कि जांच के दौरान दुकान के स्टॉक और संबंधित दस्तावेजों का बारीकी से मिलान किया गया। निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गईं।

ड्रग इंस्पेक्टर्स ने दुकान में मौजूद लगभग 20 प्रकार की औषधियों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इन दवाओं के रखरखाव, एक्सपायरी डेट या वैध दस्तावेजों में कमी पाई गई है। जब्त की गई इन दवाओं का कुल बाजार मूल्य लगभग 20 हजार रुपये आंका गया है।

डीआई राजीव राज ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ दुकानों में मानकों की अनदेखी की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर दवाओं के नमूने लिए जा सकते हैं। नियमानुसार दुकान संचालक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।