बिजनौर। एंटीबायोटिक दवा अबिक्लेव-625 एलबी टैबलेट का सैंपल जांच में अधोमानक पाया गया है। औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने बताया कि नगीना के मोहल्ला लाहौरी सराय में संचालित अजान मेडिकल स्टोर से अबिक्लेव-625 एलबी टैबलेट दवा का सैंपल लिया था।
इसमें एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट, लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट का मिश्रण था। यह दवा कलिंगा हेल्थकेयर, बद्दी सोलन कंपनी ने बनाई थी, जबकि ओरिजिन एंड बायोकेयर गोविंदगढ़ देहरादून कंपनी ने बाजार में बेची थी। अब इस दवा की जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच में मानक के अनुरूप दवा में साल्ट नहीं पाया गया है। इसलिए इसे अधोमानक घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले जिले में इस साल करीब 20 दवाइयों के सैंपल जांच में अधोमानक मिले हैं। इसमें एंटीबायोटिक, दर्द निवारक, सहित अन्य दवाइयों के सैंपल शामिल हैं। इन दवाइयों के सेवन से मरीजों को राहत नहीं मिल पाती है।