सहारनपुर (उप्र)। खांसी और दर्द से बचाव की दवा के सैंपल फेल पाए गए हैं। अगर आप खांसी में सिरप और दर्द होने पर कोई टैबलेट ले रहे हैं तो अर्लट रहें। औषधि प्रशासन विभाग ने दो दवाओं के सैंपल लिा थे जो कि जांच में फेल मिले हैं। इसमें एक खांसी से इलाज का सिरप है तो दूसरा दर्द की टैबलेट। दवा विक्रेता और निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।

यह है मामला

औषधि प्रशासन विभाग ने अप्रैल 2025 में सुल्तानपुर-चिलकाना स्थित मुस्कान मेडिकल स्टोर पर दो दवाओं के सैंपल लिए थे। इन दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। मुस्कान मेडिकल स्टोर से लिए गए सैरीब्रो एलएल सिरप और बूटा पावर टैबलेट फेल मिली हैं। औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर और अंबाला और उत्तराखंड की निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है।