मैनपुरी (उप्र)। मेडिकल स्टोर से लिए छह दवाओं के सैंपल जांच में नकली पाए गए हैं। ये सैंपल जिला औषधि प्रशासन विभाग ने घिरोर के एक मेडिकल स्टोर से लिए थे। मतलब यह कि ये एंटीबायटिक दवाएं खाने से मरीजों को कोई फायदा नहीं मिल रहा था। नकली दवाओं से संबंधी कंपनियों और मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस भेजे गए हैं।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने घिरोर कस्बा के करहल रोड पर स्थित राहुल मेडिकल स्टोर से छह एंटीबायटिक दवाओं के सैंपल लिए थे। प्रयोगशाला की जांच में ये सभी सैंपल फेल पाए गए। ये सभी एंटीबायटिक टेबलेट पूरी तरह से नकली मिली हैं। दवाओं के सैंपल फेल होने पर इन दवाओं को निर्माण करने वाली हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड की कंपनियों को नोटिस भेजे गए हैं। साथ ही, राहुल मेडिकल स्टोर संचालक को भी नोटिस दिया गया है।