हरदुआगंज। स्कोर्पियो से नकली दवा की सप्लाई पकडऩे का मामला सामने आया है। पुलिस को थाना क्षेत्र में घूम रही झांसी नंबर की स्कॉर्पियो की सूचना मिली थी। इसमें नकली और अवैध दवाओं के कारोबार में लिप्त होना बताया गया। पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया।
वहीं भनक लगने पर गाड़ी चालक ने एक गैरेज में गाड़ी खड़ी कर दी। चंद मिनटों में ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर गाड़ी चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दवाएं और सीरप बरामद हुए।
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जीएसटी विभाग और ड्रग विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। बरामद दवाएं सही हैं, जीएसटी पर खरीदी गई है, इसकी जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लिया है। इसका चालक मौके पर नहीं मिला।










