इटावा। प्रतिबंधित कफ सीरप की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। यह कार्रवाई इटावा पुलिस ने की है। देहरादून से बिहार ले जाई जा रही 40 हजार प्रतिबंधित कोडिनयुक्त विस्कोफ कफ सिरप की बोतलें जब्त की हैं। जब्त सिरप की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

यह है मामला

पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौरापुरा के पास से एक मिनी ट्रक से बरामद किया। तलाशी में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त विस्कोफ सीरप की 40 हजार शीशियों को जब्त किया है। इसे देहरादून से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सीरप की अवैध तस्करी करने के आरोप में कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। इनके पास से 4 लाख 35 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है।

आरोपियों के नाम विकास , सोनू कुमार और अरुण राय बताए गए हैं। आरोपितों ने बताया कि कंटेनर में लोड कफ सीरप उनका है। उसे वह देहरादून उत्तराखंड की बिंडलास बायोटेक कंपनी से ईबिल पर खरीदकरलाए थे। वे इसे डिवाइन इंटर प्राइजेज कंपनी आईबी रोड दल सिंह सराय समस्तीपुर बिहार ले जा रहे थे। इन लोगों ने कंपनी के बिल भी पुलिस को दिखाए। बताया कि ड्राइवर ने रास्ते से कंटेनर वापस लाकर इटावा में खड़ा कर दिया। मिनी ट्रक व उनकी कार को सीज किया है।