सहरसा (बिहार)। कोडीनयुक्त कफ सिरप की स्कॉर्पियो से तस्करी पकड़ी गई है। सौरबाजार थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो से 220 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
जिले में अवैध नशीले पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण व परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप लेकर भवटिया की तरफ से सौरबाजार की ओर आ रहे हंै।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए सौरबाजार थाना की पुलिस टीम ने भवटिया रौता के बीच स्थित पुल के समीप वाहन जांच शुरू की। उसी दौरान पुलिस टीम ने भवटिया की ओर से एक स्कॉर्पियो को आते देखा। सामने पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो में बैठे तीन युवक उतरकर भागने लगे। इनमें से पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और अन्य दो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें से 22 सौ बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुई। पकड़े गये युवक मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा खोकसी निवासी मो सुएब का पुत्र मो जावेद को कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनकी स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम फरार हुए दो अन्य युवकोंं के खिलाफ छापेमारी कर रही है।