जयपुर। नशीली दवा अल्प्राजोलम की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जयपुर ने अल्प्राजोलम की 20 हजार गोलियां जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 30 लाख रुपए है। बताया गया है कि इन नशीली गोलियों को नमकीन के पैकेट में पैक कर यूरोपीय देश भेजने की योजना थी, लेकिन मौके पर इन्हें जब्त कर लिया गया।

यह है मामला

जानकारी अनुसार डीआरआई की टीम ने पिछले माह टोंक फाटक स्थित एक मकान में दबिश देकर ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम की 10 हजार गोलियां जब्त की थी। इस मामले में आरोपी अरबाज खान और प्रभु राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोनों दाषियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने एक कूरियर बुक किया था, जिसमें 20 हजार गोलियां झारखंड से जयपुर आई। डीआरआई ने इस खेप को जब्त कर लिया है।