आगरा (उप्र)। नशीली दवा कफ सिरप की तस्करी पकड़ी गई है। बरेली नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने नुनिहाई में ऑटो से अवैध रूप से नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं जब्त की हैं। इनमें कफ सिरप, नींद की दवाएं शामिल थीं। ऑटो चालक समेत दो हॉकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
थाना एत्माउदौला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरेली एनडीपीएस की टीम ने नुनिहाई में नशीली दवाएं लेकर जाता ऑटो पकड़ा। इसमें कोडेक्स सीरप की 800 बोतल, एटिवन-2 एमजी की 72000 टैबलेट और प्रैक्सयो स्पास के 2400 कैप्सूल मिले। मौके से ऑटो चालक, बेलनगंज निवासी हॉकर गौरव अग्रवाल समेत तीन को पकड़ा गया है। एक हॉकर गौरव ने पूछताछ में बताया कि वह कमला नगर निवासी गोविंद अग्रवाल की फव्वारा स्थित टेनिस फार्मा कंपनी पर काम करता है और दवाएं वहीं लेकर जा रहा था। इस पर टीम फव्वारा पहुंची तो ये दुकान बंद मिली। अभी टीम जांच कर रही है।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम ने ऑटो से नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं जब्त की हैं। इनके सैंपल लेने के लिए औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा को भेजा था। टीम ने अभी सैंपल नहीं लेने दिए है और कहा है कि अभी कार्रवाई चल रही है। इसके बाद ही सैंपल लिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।