कोरबा। नशीली दवा अल्प्राजोलम टैबलेट की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 6 आरोपी कोरबा से और 2 वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से कोरबा से 4917 नग और वाराणसी से 14048 नग नशीली दवाएं जप्त की हैं। कुल 18965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त की हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 4,74,125 है।

यह है मामला

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नशे को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो बाइक, टैबलेट जब्त की है। इसकी कीमत 4 लाख से अधिक की आंकी गई है। ारोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।