गुवाहाटी (असम)। नशीली दवा याबा टैबलेट की तस्करी पकड़ी गई है। यह कार्रवाई पुलिस ने कछार जिले में की। मौके से जब्त दवाओं की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस बारे में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘याबा तस्करों को लगा था कि कछार उनके लिए एक सुरक्षित ठिकाना है। लेकिन असम पुलिस ने उनका खेल खत्म कर दिया है। 20,000 याबा टैबलेट जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘ इससे मादक पदार्थ माफिया को करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।’ ‘क्रेजी ड्रग’ के नाम से मशहूर याबा टैबलेट में मेथामफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है। भारत में यह नशीली दवा पूरी तरह प्रतिबंधित है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।