आगरा (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर दवाओं की खरीद-बिक्री रोक दी गई। औषधि विभाग की टीम ने बोदला-सिकंदरा रोड स्थित एसएम मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया। मौके पर फार्मासिस्ट नदारद मिला। इसके चलते स्टोर से दवाओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी। वहीं, जांच के लिए दो दवाओं के सैंपल भी लिए हैं और स्टोर संचालक को नोटिस सौंपा है।
यह है मामला
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलने पर बोदला- सिकंदरा रोड स्थित एसएम हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर पर रेड की। यहां बिना बिल के महंगी दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी। यह मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट दीपक चौहान के नाम से रजिस्टर्ड हैं, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। उनकी जगह पर अन्य कर्मचारी फरात खान दवाएं बेच रहा था।
फार्मासिस्ट नहीं होने पर दवाओं की खरीद और बिक्री बैन की दी गई। स्टोर से मेफोट्रो टैबलेट और रोबोसुल कैप्सूल के सैंपल लिए हैं। ये दोनों पेट दर्द और एसिडिटी की दवाएं हैं। इसके साथ ही, स्टोर संचालक को नोटिस देकर बीते तीन महीने की बिक्री और खरीद के रिकॉर्ड दिखाने को कहा गया है।