नई दिल्ली। सन फार्मा को वजन घटाने वाली दवा के निर्यात की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सन फार्मा को इसकी अनुमति दे दी है। कंपनी उन देशों में सेमाग्लूटाइड वाली वजन घटाने की दवाओं का निर्यात कर सकेगी, जहां ओजेम्पिक बनाने वाली डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क का पेटेंट नहीं है। मगर सन फार्मा को भारत में अपनी सेमाग्लूटाइड आधारित दवाओं की बिक्री करने की अनुमति नहीं दी गई है।
न्यायमूर्ति प्रीतम सिंह अरोड़ा ने सन फार्मा को दो सप्ताह के भीतर न्यायालय को इसकी पुष्टि करते हुए एक लिखित दस्तावेज देने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने कंपनी को निर्यात से संबंधित खातों का विवरण भी दिखाने को कहा है। अदालत अब मामले की सुनवाई 19 फरवरी को करेगी।
दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने सन फार्मा को ओजेम्पिक में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद के निर्माण, वितरण या व्यापार पर रोक के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।










