मुंबई। सन फार्मा अमेरिकी मार्केट में लिस्टेड कंपनी चेकप्वाइंट थेरेपेटिक्स का अधिग्रहण करेगी। इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकप्वाइंट अमेरिकी मार्केट में नास्डाक पर लिस्टेड है। बताया गया है कि सन फार्मा इसे प्रति शेयर 4.10 डॉलर के भाव पर 35.5 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।
गौरतलब है कि कॉमर्शियल-स्टेज कंपनी चेकपॉइंट सॉलिड ट्यूमर कैंसर के मरीजों के लिए इलाज डेवलप करती है। इस अधिग्रहण में UNLOXCYT भी शामिल है, जो एडवांस्ड स्किन कैंसर का इलाज है। इसे अमेरिकी दवा नियामक से मंजूरी मिली हुई है।
सन फार्मा के इस ऐलान से उसके शेयरों पर पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। सन फार्मा का चेकप्वाइंट के अधिग्रहण का फैसला अमेरिका जैसे हाई मार्जिन वाले मार्केट में इसके ऑन्कोलॉजी पोर्टफोलियो पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिहाज से काफी अहम है। अभी इसे चेकप्वाइंट के शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स के मंजूरी की जरूरत है और यह जून 2025 तिमाही में पूरा हो सकता है।