इंदौर (मप्र)। पैरासिटामोल टैबलेट की फर्जी रिपोर्ट पर सप्लाई का भंडाफोड़ हुआ है। उज्जैन की दवा कंपनी दानिश हेल्थ केयर प्रा.लि. ने क्वेस्ट लेबोरेटरीज प्रा.लि लैब की फर्जी रिपोर्ट बनाकर लाखों की हेराफेरी कर डाली।

इस दवा कंपनी ने लाखों की जेन्कोपारा पेरासिटामोल टैबलेट दवाएं गुजरात की कंपनी जेनको लाइफ सांइस को बेच दी और वहां से अरब देशों में भी एक्सपोर्ट कर दी गई। बताया गया कि पैरासिटामोल टैबलेट के सैंपल जांच में फेल हो गए थे। इसकी शिकायत जब एफडीए और सीडीएसओ को मिली तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी दवा कंपनी ने कुल 16 बैच के फेल सैंपल की नई फर्जी रिपोर्ट तैयार करके माल बेच दिया है।

यह है मामला

क्वेस एनालिटिकल सर्विसेस प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर आदर्श कटियार ने एफडीए और सीडीएसओ को उज्जैन की दवा कंपनी दानिश हेल्थ केयर प्रा.लि. के संबंध में शिकायत की है। कटियार ने कहा है कि कंपनी ने जेन्कोपारा पैरासिटामोल टैबलेट की 16 फर्जी रिपोर्ट तैयार की और उसे गुजरात के एक्सपोर्टर जेन्को लाइफ साइंस को भेज दिया। इन्हीं फर्जी रिपोर्ट के आधार पर दवाओं को अरब देशों में एक्सपोर्ट भी कर दिया गया है।

क्वास एनालिटिकल कंपनी की तरफ से की गई शिकायत के साथ उन फर्जी रिपोर्ट को भी लगाया गया है, जो कि उनके मुताबिक दानिश हेल्थ केयर ने तैयार की है। साथ ही उनकी लैब से जारी की गई सही रिपोर्ट की पीडीएफ भी लगाई गई है। उज्जैन की दानिश हेल्थ केयर कंपनी कुल 27 तरह की दवाओं का निर्माण कर सप्लाई करती है। इसकी दवाएं अधिकतर अरब देशों में सप्लाई होती हैं।

उधर, दानिश हेल्थकेयर के डायरेक्टर कासिम अली का कहना है कि क्वेस्ट लैब ने जो शिकायत की है उसमें उनको कुछ कन्फ्यूजन है और उसे जल्दी ही क्लीयर कर लिया जाएगा। शिकायत में जिन रिपोर्ट का उल्लेख किया गया है वह हमने तैयार नहीं की हैं। हमारे पास उसी लैब की रिपोर्ट्स हैं जो कि सही हैं। हमने एक्सपोर्टर को जो माल दिया है वह सही है।
जिस रिपोर्ट को क्वेस्ट लैब द्वारा फर्जी बताया जा रहा है उसका दानिश कंपनी से कोई लेना देना नहीं है।