अंबिकापुर। नशीले इंजेक्शन की बिक्री के लिए आए सप्लायर को अरेस्ट किया है। नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ आबकारी व पुलिस विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 178 नग इंजेक्शन बरामद किए हंै। जब्त इंजेक्शन की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी पहले भी कई बार चकमा दे चुका था, लेकिन इस बार पकड़ में आ गया।

यह है मामला

आबकारी विभाग को सूचना मिली कि दर्रीपारा निवासी सूरज यादव नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाला है। वह ग्राम हर्राटिकरा पुलिया के पास खरीददार का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो झोले में 178 नग नशीला इंजेक्शन मिला। इसमें रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 99 नग व एविल इंजेक्शन 79 नग थे। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त इंजेक्शन की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की तहत कार्रवाई की है।