मालदा। कफ सिरप की तस्करी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मालदा टाउन जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 900 बोतल कफ सिरप भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बिहार के निवासी हैं।
यह है मामला
मालदा टाउन जीआरपी थाने के आईसी प्रशांत राय ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली से बड़ी मात्रा में कफ सिरप की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश की जा रही है।
सूचना के तहत पुलिस ने मालदा टाउन स्टेशन के प्लेटफार्म पर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच बैग में करीब 900 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद कफ सिरप की बाजारी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवकोंं ने कफ सिरप के साथ बालुरघाट के रास्ते हिली सीमा पर जाने की योजना बनाई थी। ये तीनों लंबे समय से इस तस्करी गिरोह में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी है।