अम्बिकापुर। कफ सिरप और इंजेक्शन की अवैध बिक्री में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरगुजा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक भारी मात्रा मे अवैध कफ सिरप एवं नशीले इंजेक्शन बैग में रखकर मौलवी बांध तालाब मेड़ में ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने सूचना के तहत मौक़े पर दबिश दी और मौलवी बांध तालाब मेड़ में तीन लोगों को बैग के साथ पाया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीनों आरोपियों ने अपने नाम अनिल गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी मायापुर, अम्बिकापुर और चंदन सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी महादेवगली बौरीपारा तथा अजीत सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी मायापुर अम्बिकापुर बताए।
आरोपियों के कब्जे से बैग की तलाशी लेने पर कुल 149 नग प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप एवं कुल 200 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। इनकी कीमत करीब 2 लाख 49000 बताई गई है। उक्त अवैध कफ सिरप एवं नशीले इंजेक्शन के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।