बलरामपुर (उप्र)। तीन मेडिकल स्टोर को अनियमितताएं मिलने पर सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला मेमोरियल अस्पताल के सामने स्थित तीन प्रमुख मेडिकल स्टोरों पर की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया है।
औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी के अनुसार शिव मेडिकल स्टोर, महेश मेडिकल स्टोर्स और प्रताप मेडिकल में न तो स्टॉक रजिस्टर मेनटेन था और न ही फार्मासिस्ट मौजूद थे। बिना फार्मासिस्ट के दवाओं की बिक्री अवैध होने के कारण इन दुकानों को सील किया गया।
उधर, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रशासन की इस कार्रवाई को मनमानी करार दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उचित समाधान नहीं निकलता, मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि मरीजों को कोई समस्या होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान दवा दुकानदारोंं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एसोशिएसन अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल का कहना है कि दवा विक्रेताओं के उत्पीडऩ को बर्दाश्त नहीं करेंगे।