प्रयागराज (उप्र)। प्रतिबंधित दवाएं बेचने पर तीन मेडिकल स्टोर सील किए गए हैं। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त औषधि प्रयागराज डिवीजन की टीम ने देवीगंज क्षेत्र में दवा दुकानों पर की। जांच के दौरान दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। वहीं खुले में इंजेक्शन व दवाएं रखी मिलीं। छह दवाओं का सैंपल लेते हुए सहायक आयुक्त ने तीनों दवा दुकानों को सील कर दिया। रेड की सूचना से कई दवा दुकानदार अपने शटर गिराकर फरार हो गए।
यह है मामला
प्रयागराज डिवीजन के सहायक आयुक्त औषधि संजय कुमार ने देवीगंज बाजार में तीन दवा दुकानों पर छापा मारा। टीम ने साहू मेडिकल स्टोर की जांच की। इसके बाद शमीम मेडिकल स्टोर और जीएम मेडिकल एजेंसी में जांच की गई। टीम को शिकायत मिली थी कि इन तीनों मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बेची जाती हैं।
जांच के दौरान टीम को संदेहास्पद दवाएं मिली हैं। इस दौरान टिटनेस के अलावा अन्य जरूरी दवाएं व इंजेक्शन जिन्हें फ्रिज में रखा जाता है, वह खुले में रखी मिली। तीनों दुकानों से छह दवाओं के सैंपल लिए गए है। सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं तीनों दवा दुकानों को सील कर दिया है। मेडिकल संचालकों से उनके लाइसेंस के पेपर के अलावा दवा की खरीदारी व बिक्री आदि से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।
टीम में ये रहे शामिल
छापेमारी के दौरान सहायक आयुक्त की टीम में प्रयागराज के ड्रग इंस्पेक्टर व कौशाम्बी के प्रभारी सुनील कुमार रावत, प्रयागराज की ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह व संतोष कुमार भी मौजूद रहे।