रामपुर। सात मेडिकल स्टोर और अस्पताल में जीएसटी विभाग ने छापेमारी की है। एसआईबी-स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की सात टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दवा प्रतिष्ठानों पर मौजूद उत्पाद और दवाओं की बिक्री से संबंधित कागजों और जमा टैक्स का मिलान किया गया। मेहंदी रत्ता मेडिकल स्टोर से अधिकारियों ने करीब 3.50 लाख रुपये का टैक्स जमा भी करा लिया है।

अधिकारियों का कहना है कि संबंधित सभी दवा व्यापारी और हॉस्पिटल संचालक पिछले काफी समय से टैक्स नहीं दे रहे थे। जीएसटी पोर्टल की निगरानी में अधिकारियों ने रामपुर जिले के दवा व्यवसाइयों और हॉस्पिटल संचालकों को चिह्नित कर लिया था। इनके यहां छापेमारी की गई है।

डिप्टी कमिश्नर एसआईबी विकास चौधरी के नेतृत्व वाली टीम ने आदर्श कॉलोनी स्थित आहूजा एजेंसी पर जांच की। इसके अलावा मेहंदी रत्ता मेडिकल स्टोर के प्रतिष्ठान पर असिस्टेंट कमिश्नर एसआईबी रणंजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दवाओं के थोक विक्रेता आहूजा एजेंसी के यहां काफी माल बेचा गया और टैक्स अदायगी नहीं की गई है। थोक दवा विक्रेता आहूजा एजेंसी, महाकाल ड्रग्स हाउस, अल्फा मैक्स हॉस्पिटल, नोवा हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल और मेहंदी रत्ता मेडिकल स्टोर एवं बाबा मेडिकल स्टोर पर टीमों ने जांच की है।