मोहाली (पंजाब)। कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी में तीन युवक अरेस्ट किए हैं। एस.ए.एस. नगर (मोहाली) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डेराबस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कफ सिरप की खेप बरामद की है। साथ ही तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई।
यह है मामला
13 जनवरी 2026 को डेराबस्सी-रामगढ़ रोड पर मुबारिकपुर के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान डेराबस्सी की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार को शक के आधार पर रोका गया। कार में सवार तीन व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह, विशाल कुमार उर्फ लड्डी और विनय कुमार के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कोडिस्रिन कफ सिरप की 57 बोतलें बरामद की गईं।
इस मामले में थाना डेराबस्सी में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब नशे की इस खेप के स्रोत, सप्लाई चेन और इससे जुड़े अन्य तस्करों की पहचान करने में जुटी है।










