नई दिल्ली। ब्रांडेड दवाओं पर ट्रंप ने अब 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ़ का एलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के बाहर बनी ब्रांडेड दवाओं पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा और ये 1 अक्तूबर 2025 से लागू हो जाएगा। इससे भारत के निर्यात पर भी असर पडऩे की संभावना व्यक्त की गई है।
भारत अमेरिकी बाजार में दवाइयों का बड़ा निर्यातक है। अमेरिका पहले ही भारतीय निर्यात पर 50 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगा चुका है। ट्रंप ने लिखा कि 1 अक्तूबर से हम हर ब्रांडेड या पेटेंट वाले फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने जा रहे हैं। यहां बनने वाली दवाइयों को इससे बाहर रखा जाएगा।
सभी किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज़ और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाएंगे। इसके अलावा अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा। क्योंकि दूसरे देशों से ये प्रोडक्ट बड़े पैमाने पर बाढ़ की तरह आ रहे हैं। यह अनुचित है, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बचाना होगा।
उन्होंने हैवी ट्रकों पर टैरिफ़ लगाने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि अपने महान ट्रक निर्माताओं को अनुचित विदेशी प्रतिस्पर्द्धा से बचाने के लिए मैं बाहरी देशों में बने हैवी ट्रकों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा रहा हूं।









