आगरा (उप्र)। नकली दवा गिरोह की फर्मों में 80 करोड़ के टर्नओवर का खुलासा हुआ है। औषधि विभाग ने बंसल मेडिकल एजेंसी और उससे जुड़ी फर्मों पर छापा मारा। पता चला कि ये फर्में बिना स्टॉकिस्ट करोड़ों का कारोबार कर रही थीं। ये पुडुचेरी और मुंबई जैसे राज्यों से दवाएं खरीदकर बेचती थीं और स्टॉकिस्ट से भी कम दामों पर दवाएं बेच रही थीं। अन्य दवा फर्मों की जांच भी जारी है।

यह है मामला

औषधि विभाग ने मुकेश बंसल की एमएसवी मेडी प्वाइंट की जांच की। 60 लाख की दवाओं का स्टाक मिला है। बिल से दवाओं के स्टाक का मिलान किया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि बंसल मेडिकल एजेंसी और दो अन्य फर्मों से सालाना 80 करोड़ का टर्नओवर किया जा रहा है। ये तीनों ही फर्म किसी भी दवा कंपनी की स्टाकिस्ट नहीं है। ये मल्टीनेशनल कंपनियों की दवाओं की बिक्री कर रही हंै।

12 वर्ष से संजय बंसल के भतीजे शोभित बंसल के नाम से ताज मेडिकल संचालित हो रही है। चार वर्ष पहले बंसल मेडिकल एजेंसी के नीचे एमएसवी मेडी प्वाइंट संचालित हो रहा है। ये तीनों फर्म किसी भी कंपनी की स्टाकिस्ट नहीं है। इनके द्वारा पुडुचेरी, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली सहित कई राज्यों की फर्मों से सस्ती दवा खरीदी जाती है। बाजार में ये कंपनी के स्टाकिस्ट से सस्ती दवाएं बेचती हैं। बिल और स्टाक की अभी जांच की जा रही है।